कुंडली में पैसा अचानक आने के योग कैसे बनते हैं? 7 गुप्त ज्योतिषीय संकेत
कही बार हम बहुत दुखी रहते हैं आर्थिक रूप से फिर कही बार अचानक पैसा आना शुरु होता हैं ऐसा जानते हैं क्यूँ होता हैं आइये जानते हैं कुंडली में पैसा अचानक आने के योग कैसे बनते हैं? 7 गुप्त ज्योतिषीय संकेत जिससे हम ये पता लगा सकते हैं की कुंडली में पैसा / धन के योग कैसे बनते हैं। अक्सर कई बार आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति वर्षों तक संघर्ष करता रहता है, लेकिन अचानक उसकी ज़िंदगी में बड़ा धन आ जाता है— बड़ी लॉटरी का लगना, बड़ा मुनाफा होना, प्रमोशन, बिज़नेस से या किसी रुके हुए पैसे की प्राप्ति होना। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि हम बात करे तो पता चलता हैं कि यह अचानक धन प्राप्ति कोई संयोग नहीं, बल्कि कुंडली में बनने वाले कुछ विशेष धन योगों का परिणाम होता है। इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे कि कुंडली में पैसा अचानक आने के योग कैसे बनते हैं, और वे 7 गुप्त ज्योतिषीय संकेत कौन-से हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति के जीवन में अचानक धन आने वाला है।
1. गुरु (Jupiter) ग्रह का अचानक सक्रिय होना:- गुरु को धन, भाग्य और विस्तार का ग्रह माना जाता है। यदि गुरु नीच न हो, पाप ग्रहों से पीड़ित न हो और साथ ही साथ दशा/गोचर में सक्रिय हो जाए तो व्यक्ति को अचानक बड़ा धन लाभ मिल सकता है। कई बार सालों तक गुरु शांत रहता है, लेकिन जैसे ही उसकी दशा आती है तो ज़िंदगी पलट जाती है। अचानक धन क्या कहलाता है? जब धन बिना किसी लंबे इंतज़ार के अपेक्षा से कहीं अधिक एक सीमित समय में प्राप्त हो, तो उसे अचानक धन लाभ कहा जाता है। जैसे कि अचानक प्रमोशन या बोनस का मिलना, शेयर/ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा होना, पैतृक संपत्ति मिलना और रुका हुआ पैसा वापस मिलना ये संकेत होते हैं l
2. अब जानते हैं कि धन भाव (2nd House) और लाभ भाव (11th House) का सीधा संबंध कैसे पता लगाए यदि कुंडली में दूसरा भाव (धन), ग्यारहवां भाव (लाभ)यदि आपस में जुड़ जाएँ (दृष्टि, युति या राशि परिवर्तन से)तो व्यक्ति को अचानक धन मिलने के योग बनते हैं। खासकर रूप से जब यह योग गुरु, बुध और चंद्र से बनता है, तब धन तेज़ी से और सहज रूप से आता है।
3. धनयोग + राजयोग का एक साथ सक्रिय होना:- अगर जातक कि कुंडली में राजयोग बना हो,और उसी समय धनयोग की दशा चल रही हो तो व्यक्ति को बड़ा पद, प्रतिष्ठा और उसके साथ अचानक पैसा तीनों ही एक साथ मिलते हैं। विशेषकर यह योगसरकारी नौकरी,बड़े कॉर्पोरेट पद, राजनीति या प्रशासन में देखने को मिलता है।
4. राहु का धन भाव या लाभ भाव से संबंध:- राहु को अचानकता (sudden events) का ग्रह कहा जाता है।यदि राहु 2nd या 11th भाव में हो या इन भावों के स्वामी से जुड़ा हो तो व्यक्ति को अचानक पैसा unexpected source से धन मिल सकता है। राहु का धन तेज़ आता है और तेज़ जा भी सकता है, इसलिए विवेक रखना जरूरी है।
5. शुक्र और चन्द्रमा की विशेष स्थिति:- चंद्र (मन) और शुक्र (सुख-संपत्ति) जब मजबूत होते हैं तो व्यक्ति धन को आकर्षित करता है। यदि चंद्रमा पूर्ण या शुभ भाव में हो शुक्र केंद्र/त्रिकोण में हो तो धन के अवसर अपने-आप आने लगते हैं लोग सहायता करने लगते हैं इसे आकर्षण आधारित wealth कहा जाता है।
6. अष्टम भाव का सकारात्मक सक्रिय होना:- अष्टम भाव को समझना इसमें जरुरी होता हैं अक्सर लोग इसे डरावना मानते हैं, लेकिन यही भाव अचानक धन विरासत, बीमा रिसर्च या गुप्त लाभ का भी भाव है। यदि अष्टम भाव का स्वामी शुभ होऔर उसकी दशा चल रही होतो व्यक्ति को अचानक बड़ा धन मिल सकता है।
7. दशा परिवर्तन के समय होने वाला चमत्कार:- कई बार व्यक्ति की कुंडली में योग होते हैं, लेकिन फल नहीं मिलता।जैसे ही: महादशा और अंतर्दशा बदलती है, अचानक परिस्थितियाँ बदल जाती हैं।जब शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो या गुरु की शुभ दशा शुरू होतो रुका हुआ धन एक साथ आने लगता है।
धन पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय:- (उपाय तभी करें जब कुंडली अनुकूल हो):- गुरुवार के दिन में पीली दाल दान करे, केले के पेड़ की सेवा करें,शुक्रवार को सफेद वस्तु दान,अनावश्यक कर्ज से बचना चाहिए l
हमारे मन में आने वाले प्रश्न:-
(i). क्या बिना मेहनत अचानक पैसा मिल सकता है?
उत्तर:- नहीं। योग अवसर देता है, मेहनत आपको उसे पकड़ने लायक बनाती है।
(ii). क्या हर किसी की कुंडली में अचानक धन योग होता है?
उत्तर:- हाँ, लेकिन सक्रिय समय अलग-अलग होता है।
(iii). क्या उपाय से योग सक्रिय हो सकता है?
उत्तर:- हाँ, सही मार्गदर्शन में उपाय योग को जल्दी फलित कर सकते हैं।
संपूर्ण सार :-
कुंडली में पैसा अचानक आने के योग कोई कल्पना नहीं, बल्कि ग्रहों की सटीक गणना का परिणाम हैं। यदि आपकी कुंडली में ये संकेत मौजूद हैं, तो सही समय पर बड़ा धन लाभ संभव है।
विशेष :- किसी भी प्रकार की उपायों को करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण जरूर से करवाइये l