कौन-सा रत्न पहनने से जीवन बदल जाता है? जन्म कुंडली के अनुसार सही रत्न

कौन-सा रत्न पहनने से जीवन बदल जाता है? जन्म कुंडली के अनुसार सही रत्न

रत्न (Gemstones )
Kaunsa ratan pehne मानव के जीवन में रत्न (Gemstones) केवल आभूषण नहीं होते, बल्कि ये ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने वाले शक्तिशाली माध्यम भी माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होता है, तो उससे जुड़े जीवन के क्षेत्र में समस्याएँ आने लगती हैं जैसे कि धन की कमी, करियर में रुकावट, विवाह में देरी, स्वास्थ्य समस्या आदि आती है । ऐसी स्थिति में सही रत्न पहनने से जीवन में चमत्कारी परिवर्तन देखने को मिलते हैं। लेकिन गलत रत्न पहनना भी लाभ की जगह नुकसान भी दे सकता है। इसलिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि कौन-सा रत्न पहनना चाहिए और कौन-सा नहीं। आज हम इसी का आकलन करेंगे ।

Kaunsa ratan pehne yeh sawal har vyakti ke man me hota hai jab jeevan me paisa, career, shadi ya health ki samasya aati hai.

सबसे पहले हम बात करते है कि रत्न कैसे काम करते हैं?
हर रत्न में एक विशेष प्रकार की कॉस्मिक ऊर्जा और तरंगें होती हैं। ये तरंगें हमारे शरीर की ऊर्जा प्रणाली (Aura) और ग्रहों की ऊर्जा से जुड़कर प्रभाव डालती हैं। ग्रह कमजोर → जीवन में परेशानी, सही रत्न → ग्रह मजबूत → सकारात्मक परिणाम ।

अब हम जानते है कि हमारे जो गृह होते है उनके प्रमुख रत्न कौन- कौन से होते है:-

9 ग्रह और उनके मुख्य रत्न

1. सूर्य ग्रह – माणिक्य (Ruby) ।

किसके लिए: आत्मविश्वास की कमी, सरकारी नौकरी / पॉलिटिक्स, पिता से संबंध खराब ।

फायदे: मान-सम्मान बढ़ाता है,नेतृत्व क्षमता देता है।
कौन न पहने: अगर सूर्य पाप ग्रहों से पीड़ित हो तो इसे नहीं पहनना चाहिए।

2. चंद्र ग्रह – मोती (Pearl) रत्न:-
किसके लिए:मानसिक तनाव, नींद की समस्या और माँ से कष्ट
फायदे: मन की शांति, भावनात्मक संतुलन

3. मंगल ग्रह – मूंगा (Red Coral) रत्न:-
किसके लिए: कर्ज, भूमि विवाद, विवाह में देरी (मंगल दोष) आदि होने पर
फायदे: साहस एवं शारीरिक शक्ति बढ़ती है

kaunsa ratan pehne business ke liye-

4. बुध ग्रह – पन्ना (Emerald) रत्न:- किसके लिए: बिजनेस लॉस, कम्युनिकेशन, कमजोर पढ़ाई में समस्या होने पर
फायदे: बुद्धि तेज, व्यापार में लाभ मिलता है ।

5. गुरु ग्रह – पुखराज (Yellow Sapphire) रत्न:- किसके लिए: धन की कमी, विवाह में बाधा, संतान सुख में बाधा होने पर इसको धारण करने से फायदे:- धन वृद्धि, भाग्य का उदय होता है ।

6. शुक्र ग्रह – हीरा (Diamond) रत्न:- बात करते है कि ये किसके लिए होता है:- प्रेम जीवन, विलासिता फिल्म, फैशन, कला क्षेत्र आदि में बाधक होने पर इसको धारण करने से फायदे :- आकर्षण, ऐश-ओ-आराम ।
विशेष नोट:- गलत कुंडली में नुकसान भी दे सकता है यह रत्न ।

7. शनि ग्रह – नीलम (Blue Sapphire) रत्न:- किसके लिए: साढ़ेसाती का चलना, मेहनत का फल नहीं मिलने पर इसको धारण करना चाहिए अब बात करते है इसको धारण करने के बाद होने वाले फायदे कि तो इसको धारण करने से तेज परिणाम और भाग्य पलट सकता है, पर धारण करने से पहले यह सलाह दी जाती है कि इसका ट्रायल जरूर करे।

8. राहु – गोमेद (Hessonite) रत्न:- यह रत्न किसके लिए है तो ये रत्न अचानक नुकसान डर, भ्रम आदि दूर करने के लिए है।

9. केतु – लहसुनिया (Cat’s Eye) रत्न:- किसके लिए: आध्यात्मिक उन्नति अचानक बाधाएँ आदि के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

कैसे पता करें कौन-सा रत्न पहनना चाहिए?

जन्म कुंडली विश्लेषण, ग्रह की दशा, लग्न और राशि, पेशा और लक्ष्य के विश्लेषण पर रत्न को धारण करना होता है।

अब हम बात करते है कि आखिर रत्न पहनने की सही विधि क्या है:-

तो सबसे पहले तो रत्नो को सही धातु में, सही ऊँगली में और सही दिन में मंत्र के साथ धारण करना चाहिए बिना विधि – विधान के पहना रत्न असर नहीं करता है

अब हम जानते है कि गलत रत्न पहनने के नुकसान क्या – क्या हो सकते है:-

सबसे पहले आर्थिक हानि हो सकती है, मानसिक अशांति रह सकती है, बीमारी से ग्रसित रह सकते है और आपसी रिश्तो में तनाव हो सकता है।

विशेष नोट:- यह ज्योतिषी जानकारी हेतु पोस्ट की गयी है किसी भी प्रकार का रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण जरूर से करवाए। बिना कुंडली देखे रत्न पहनना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए ज्ञान के साथ निर्णय लें — तभी रत्न वरदान बनता है। रत्न धारण करने से होने वाली किसी भी प्रकार के लाभ अथवा हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं रहेंगे । धन्यवाद
आप अपनी कुंडली का विश्लेषण हमारे द्वारा भी करवा सकते है सम्पर्क +91 9351061536