अगर आप या आपका परिवार सदैव बीमार रहते है तो एक अचूक उपाय…
महीने मे एक बार सोमवार के दिन एक धतूरा हल्दी से रंग के एक कटोरी में ले लीजिये और कटोरी में भी हल्दी की बुक्की डाल दीजिये यह धतूरा शिव जी को अर्पण करना है…
हल्दी पावडर बुक्की पूरे जल धारा मे लगाना है…. अशोक सुंदरी के चारो तरफ पीला फूल रखना है और………..
एक देशी घी का दीपक जला कर उस दीपक में भी हल्दी पाउडर डालना है….
उसके बाद पूरे शिव परिवार से जैसे माँ पार्वती, श्री गणेश, श्री कार्तिक भगवान् नंदी आदि से प्रार्थना करना है कि हमारी सबकी बीमारी दूर भगाये हमको स्वस्थ करें और घर मे किसी को भी बीमारी है तो उनके हाथ से एक धतूरा और हल्दी की गाँठ साबूत हल्दी लेकर शिव जी को अर्पण करे, वह अक्खा हल्दी और पीला फूल जलधारा में रखना हैं. तथा शिव जी के पूरे परिवार से प्रार्थना करना हैं कि सबको अच्छा स्वास्थ्य दें सबकी तबीयत ठीक हो जाए*
यह बहुत चमत्कारी अद्भुत उपाय हैं आप स्वयं करके देखियेधीरे धीरे बीमारी कुछ दीन में दूर हो जायेगी यह उपाय महीने में एक बार किसी एक सोमवार को करना हैं।
1 thought on “क्या आप भी या आपका परिवार रहता है हमेशा बीमार तो करें यह उपाय”