“टोने टोटके से कैसे बचें”
आजकल हम अक्सर ये देखते हैँ की टोने-टोटके जैसे नकारात्मक ऊर्जा से परेशान होना आज के समय में आम बात है। कई बार बिना वजह घर में तनाव, आर्थिक समस्या, बीमारी या बेकार विवाद होने लगते हैं। ज्योतिष के अनुसार जब ग्रहों की स्थिति कमजोर हो जाए, बुरी दृष्टि लगे या नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाए, तब ऐसा महसूस होता है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं या जानना चाहते हैं कि टोने-टोटके से कैसे बचें, तो इस पोस्ट में दिए उपाय आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे।
“टोने टोटके से कैसे बचें”
कुछ उपाय को करने से पहले एक बात याद रखें—हमें डरना नहीं है, बल्कि ऊर्जा एवं सकारात्मकता द्वारा खुद को मजबूत बनाना है।
घर में नमक का प्रयोग (सबसे आसान उपाय)
हर शनिवार को एक चुटकी नमक लेकर घर के सभी कमरों में हल्का-हल्का छिड़क दें।
नमक नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर घर को सुरक्षित बनाता है।
इस दौरान मन में प्रार्थना करें और यदि लगे कि घर भारी महसूस कर रहा है, तो ये उपाय जरूर करें.
घर में तुलसी का पौधा लगाए(Permanent Protective Shield)
तुलसी घर में सुरक्षा कवच का काम करती है।
रोज सुबह तुलसी में जल दें और शाम को दीपक जलाएं.
यह सब एक ज्योतिषीय उपाय हैं इस पोस्ट का मतलब अंधविश्वास फैलाना बिल्कुल नहीं है धन्यवाद.
1 thought on “टोने-टोटके से कैसे बचें?ज्योतिष अनुसार शक्तिशाली उपाय 2026”