व्यापार में घाटा क्यों हो रहा है यह सवाल आज 2026 में हर दूसरे व्यापारी के मन में है, क्योंकि मेहनत के बावजूद नुकसान, पेमेंट अटकना और कर्ज बढ़ता जा रहा है।
कई बार ऐसा अगर आप मेहनत के बावजूद व्यापार में लगातार घाटा, पैसा का अटकना, व्यवसाय में ग्राहक कम होना या अचानक बड़ा नुकसान झेल रहे हैं तो इसका कारण केवल मार्केट/ बिज़नेस ही नहीं बल्कि कई बार आपकी कुंडली में बना शनि–राहु दोष, छठे भाव का अशुभ प्रभाव या दशा–अंतरदशा का टकराव भी इसका कारण हो सकता है, जो 2026 में बिना सावधानी के और भी भारी नुकसान करा सकता है। खासतौर पर जिन जातकों की कुंडली में दसवें भाव पर शनि की वक्री दृष्टि, राहु का सप्तम भाव में होना या बुध ग्रह का कमजोर होना पाया जाता है, व्यापार में घाटा,उन्हें व्यापार में गलत फैसले, धोखाधड़ी, कर्ज बढ़ने और सरकारी अड़चनों का सामना करना पड़ता है। 2026 में शनि और राहु की चाल कई व्यापारियों के लिए चेतावनी बनकर आएगी, जहां सही समय पर उपाय न किए गए तो घाटा लंबा खिंच सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि कुंडली देखकर समय रहते सही दिशा, पार्टनरशिप से बचाव, निवेश का सही समय और विशेष ज्योतिषीय उपाय अपनाकर इस नुकसान को रोका जा सकता है और फिर से लाभ की राह खोली जा सकती है।
विशेष:- यह ज्योतिषीय आकलन है किसी भी प्रकार की लाभ अथवा हानि के लिए एक बार अपनी कुंडली का विश्लेषण जरूर से करवाए आप हमसे भी परामर्श ले सकते है सम्पर्क +91 9351061536
1 thought on ““व्यापार में घाटा क्यों हो रहा है? कुंडली का ये दोष 2026 में तोड़ देगा कमर””