27 दिसंबर 2025 का राहु काल | Rahu Kaal Today

27 दिसंबर 2025 का राहु काल | Rahu Kaal TodayRahu Kaal 27 December 2025
दिन: शनिवार, ग्रह: राहु स्थान: भारत (IST)
27 दिसंबर 2025 का राहु काल समय (India)

राहु काल समय: सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक

ज्योतिष शाश्त्रो में यह समय अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान मतलब राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ या नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।

अब हम समझते है की आखिर राहु काल का मतलब क्या होता है?

राहु काल प्रतिदिन लगभग 1 घंटा 30 मिनट का वह समय होता है, जिसमें राहु ग्रह का प्रभाव सबसे अधिक रहता है। हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय में किए गए कार्यों में विघ्न, या असफलता आने की पूरी संभावना रहती है।

अब हम समझते है की राहु काल में क्यानहीं करना चाहिए ?

27 दिसंबर 2025 के राहु काल में इन कार्यों से बचें: नया बिज़नेस या नौकरी जॉइन करना,धन लेन-देन विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश,यात्रा की शुरुआत नया वाहन या संपत्ति इत्यादि नहीं खरीदनी चाहिए ।

आइये अब हम समझते है की राहु काल में क्या – क्या शुभ कार्य किया जा सकता है?
हालाँकि यह समय शुभ नहीं माना जाता, लेकिन कुछ कार्य किए जा सकते हैं पुराने अधूरे काम को पुरे कर सकते है, ध्यान, मंत्र जाप आदि अधूरा रहा शोध (research) कार्य पूरा किया जा सकता है और आध्यात्मिक साधना की जा सकती है ।

राहु दोष में शांति के उपाय (आज के लिए विशेष)
यदि आपकी कुंडली में राहु दोष है, तो आज ये उपाय लाभदायक रहेंगे:
“ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का 108 बार जाप, काले तिल या सरसों का दान,गरीब या असहाय व्यक्ति को भोजन और हनुमान जी या भैरव देव जी की पूजा करे ।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु काल का पालन करने से अनावश्यक समस्याओं से बचाव होता है, निर्णय शक्ति मजबूत होती है और जीवन में स्थिरता आती है।

विशेष:- 27 दिसंबर 2025 को सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक राहु काल रहेगा।
इस समय शुभ कार्यों से बचना और आध्यात्मिक गतिविधियों पर ध्यान देना सबसे उत्तम रहेगा।

नोट:- यह ज्योतिषी मान्यताओं पर आधारित लेख है इसका उद्देशः किसी भी प्रकार के अन्धविश्वास को बढ़ाने हेतु नहीं है ।

1 thought on “27 दिसंबर 2025 का राहु काल | Rahu Kaal Today”

Leave a Comment