श्रापित दोष एक गंभीर ज्योतिष दोष माना जाता है, जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में बार-बार असफलता, बाधा और मानसिक कष्ट उत्पन्न होते हैं। इस लेख में हम श्रापित दोष के लक्षण, प्रभाव और दुर्मिय नाशक उपाय विस्तार से जानेंगे।
🚩 श्रापित दोष / दुर्भाग्य नाशक उपाय 🚩
अगर आप जीवन में हमेशा असफल होते रहे हैं, कोई भी कार्य व्यवसाय में सफल नहीं हो पा रहे हैं, बहुत सारे पंडित पुजारी, पूजा पाठ, तंत्र मंत्र यंत्र का प्रयोग करके देख चुके हैं और आज तक कोई सफलता नहीं मिल पाई हैं तो आज मै आपको किसी साधक द्वारा बताया गया एक सफल सरल प्रयोग बताने जा रहा हूँ.
उपाय क्या हैं?
श्रापित दोष से मुक्ति के ज्योतिष उपाय
आपको संगम तट प्रयागराज जाना हैं वहां आप एक नौका कर लीजिये. जो आपको तीन बार संगम पर ले जाए और वापस किनारे पर ले आये.
आप एक साधारण कपड़े पहन कर जाना हैं और वह कपड़े वहाँ पूजा पश्चात छोड़ देना हैं. साथ में आप दो किलो चावल उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर रख लीजिये.*
पहली बार आप संगम पर नाव से जाकर 5 डुबकी लगाकर किनारे पर आ जाइये फिर दूसरी बार संगम पर जाइये फिर 5 डुबकी लगाकर वापस किनारे पर आइये फिर तीसरी और आखिरी बार संगम पर जाकर 5 डुबकी लगाकर आइये. यह किनारे से संगम तट पर आना जाना तीन बार करना हैं. आते जाते समय अपने इष्ट का या जो रोज आप मंत्र करते हैं वह जपते हुए आना जाना हैं
तीसरी बार आप वह वस्त्र किनारे पर छोड़ कर दूसरे वस्त्र धारण कर लीजिये. इसके बाद वह हल्दी मिला चावल 3 अंजुरी किनारे पर बैठे किसी पंडित पुजारी गरीब भिखारी जो भी वहां उपलब्ध हो उपस्थित हो उसको दान कर दीजिये. बस वापस घर लौट जाइये.
यह साधारण सा लगने वाला उपाय अगर आपका जीवन ना बदल दें तो कहना?
धन्यवाद