2026 में शेयर मार्केट पर ग्रहों का प्रभाव:- Financial Astrology से बड़ा बदलाव

ग्रहों का शेयर बाजार पर प्रभाव 2026

2026 में शेयर मार्केट पर ग्रहों का प्रभाव निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। Financial Astrology के अनुसार बृहस्पति, शनि और राहु-केतु के गोचर से बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

2026 में शेयर मार्केट पर ग्रहों का प्रभाव: Financial Astrology से बड़ा बदलाव :- 2026 में शेयर मार्केट पर ग्रहों का प्रभाव – कैसा रहेगा आईए जानते हैं इस आर्टिकल में ज्योतिष और वित्तीय बाज़ार का संबंध कई वर्षों से माना जाता रहा है। ग्रहों की चाल केवल व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं, बल्कि व्यापार, अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट पर भी बहुत गहरा प्रभाव डालती है। 2026 वर्ष को अब आने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में निवेशक (जो शेयर बाजार सम्बंधित )यह जानना चाहते हैं कि नए साल में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी और उसका बाजार पर क्या असर होगा। Financial Astrology के अनुसार 2026 पूरी तरह “Transformation Year” रहेगा – Jupiter की बदलती स्थिति, Saturn की परिपक्वता और Rahu–Ketu का प्रभाव बाजार में कई तरह के उतार–चढ़ाव लाएगा।

1. 2026 में प्रमुख ग्रह स्थिति (Major Planetary Positions)

1. सबसे पहले हम बात करते हैं गुरु ग्रह की Jupiter (गुरु) – Taurus (वृषभ) में गोचर रहेगा 2026 में गुरु लगभग पूरा साल वृषभ राशि में रहेंगे।

असर: Banking sector में मजबूती रहने के पुरे आसार हैं FMCG और Food sector में growthG के साथ साथ old prices में स्थिरता एवं Mid-cap shares में तेजी रहेगी l 

2  अब बात करते हैं Saturn (शनि) की – Aquarius (कुंभ) में मजबूत शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे।असर: IT sector में बड़ी उथल–पुथल रहेगी और Cryptocurrency regulation बढ़ सकता है, Long-term investment बेहतर रहेगा और PSU sector में मौके बढ़ेंगे l

3. अब बात करते हैं ग्रह राहु की – Pisces में, Ketu – Virgo में Rahu–Ketu हमेशा shadow effect लाते हैं।असर: Market में अचानक volatility और Pharma sector में तेजी और Global market की negative news का सीधा असर रहेगा l 

2. 2026 के 4 सबसे महत्वपूर्ण बाजार चरण (Quarter-wise Prediction)

1. जनवरी–मार्च 2026 के शुरू  के चरण में Jupiter का प्रभाव सकारात्मक रहेगा Nifty में धीरे-धीरे recovery Banking और Auto sector स्ट्रांग रहेगा और छोटे investors के लिए safe पीरियड होगा ये समय l

2. अप्रैल–जून 2026 की चर्चा :- Shani का प्रभाव बढ़ने लगेगा, IT और Tech shares pressure में डॉलर की value में फ्लकचुएशन एवं विदेशी निवेश (FII) कम हो सकता है l 

3.  जुलाई–सितंबर 2026 के बीच में केसा रहेगा आइये समझते हैं – Rahu–Ketu volatility peak के साथ Global डर से बाजार कई बार गिरेगा और Pharma, Chemical sector चमकेंगे l Swing traders के लिए बहुत बड़ा मौका हो सकता हैं ये समय 

4.अक्टूबर–दिसंबर 2026 के बीच केसा रहेगा –

Year-end में Jupiter का positive प्रभाव बढ़ेगा,Nifty में नई lifetime high बनने की संभावना Metals, Realty और PSU stocks में बड़ी छलांग के साथ Long-term investors के लिए सबसे best टाइम रह सकता हैं 

तो अब बात करते हैं की 2026 में कौन से सेक्टर सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे? तो मेरे ज्योतिषीय आकलन के अनुसार Banking Sector Jupiter के वृषभ में होने से बैंकिंग strongest sector रहेगा। HDFC, ICICI, SBI जैसे बड़े बैंक outperform कर सकते हैं।

Pharma Sector Rahu का Pisces में प्रवेश – diseases, medicine research, vaccine popularity।

PSU + Infrastructure Shani के कुंभ में होने से सरकार से जुड़ी कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा।

Gold & Silver Stable से उठकर धीरे–धीरे बढ़ेंगे।

अब देखते हैं ज्योतिष आकलन के अनुसार हमें किन सेक्टरों में सावधानी रखनी चाहिए? (Risky सेक्टर्स in share market) IT Sector Saturn की वजह से technology में बड़े परिवर्तन होंगे।कई कंपनियों के profit margins कम हो सकते हैं।

Crypto Regulatory issues बढ़ने की संभावना और Startups Funding में कमी, valuation गिर सकता है। 

 तो अब देखते हैं कि2026 में निवेश कब करना सही रहेगा? (Best Investing Period)

January April end – May September November–दिसंबर 

ग्रहों का शेयर बाजार पर प्रभाव 2026

कौन से महीने में 2026 के वर्ष  में बाजार से दुर रहना पड़ सकता है Avoid Months (High Volatility):

जून,July,अगस्त  के महीना को टालना चाहिए l 

इन सब ज्योतिषीय आकलन का निष्कर्ष:-

Financial Astrology के अनुसार 2026 शेयर बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनशील वर्ष होगा।

जहाँ Jupiter growth देगा, वहीं Saturn discipline और Rahu–Ketu volatility लाएंगे।

सही सेक्टर में निवेश और planetary cycles को समझकर 2026 में अच्छे returns लिए जा सकते हैं।

विशेष नोट :- यहां आकलन ज्योतिषीय गणना के आधार पर किया गया है और यह जानकारी उसे आधार पर यहां प्रस्तुत की गई है, निवेशक अपने जोखिम पर शेयर बाजार में निवेश करें किसी भी प्रकार के लाभ हानि के जिम्मेदार मै या मेरा यह एस्ट्रो dheerendra.com वेबसाइट नहीं रहेगी l

2 thoughts on “2026 में शेयर मार्केट पर ग्रहों का प्रभाव:- Financial Astrology से बड़ा बदलाव”

Leave a Comment